Film : Amar Prem (1971)
Singer : Kishor Kumar
Lyricist : Anand Bakshi
Musician : R.D.Burman
कूछ तो लोग कहेन्गे, लोगोंका काम है केहना
छोडो बेकार की बातोमें, काहीं बीत ना जाए रैना ||धृ||
कूछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई
फिर क्यों संसार की बातोसें, भीग गये तेरे नैना ||१||
कूछ तो लोग कहेन्गे, लोगोंका काम है केहना
छोडो बेकार की बातोमें, काहीं बीत ना जाए रैना ||धृ||
हमको जो ताने देते है, हम खोए है इन रंगरलियों मै
हमने उन्को भी छूप छूप के, आते देखा इन गलियॉंमें
ये सच है झूठी बात नही, तुम बोलो ये सच हैं ना ||२||
कूछ तो लोग कहेन्गे, लोगोंका काम है केहना
छोडो बेकार की बातोमें, काहीं बीत ना जाए रैना ||धृ||
To watch this song on YouTube, CLICK HERE.
Monday, May 5, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment