Music By R. D. Burman
Lyrics By Anand Bakshi
Performed by Kishore Kumar
Movie Shalimar (1978)
हम बेवफा हरगीज़ ना थे,
पर हम वफा कर ना सके
हमको मिली उसकी सजा,
हम जो खता कर ना सके
हम बेवफा हरगीज़ ना थे,
पर हम वफा कर ना सके ||धृ||
ज़िंगाला ला हूं हूं, ज़िंगाला ला हूं हूं
ज़िंगाला ला हूं हूं, हुर्र हुर्र
कितनी अकेली थी वो राहे हम जिनपे,
अब तक अकेले चलते रहें
तुज़से बीछड के भी ओ बेखबर,
तेरे ही गममें जलते रहे
तूने किया जो शिकवा,
हम वो गीला कर ना सके
हम बेवफा हरगीज़ ना थे,
पर हम वफा कर ना सके ||1||
हुर्र हुर्र हुर्र
तुमने जो देखा सुना सच था मगर,
ईतना था सच ये किसको पता
जाने तुम्हे मैने कोई धोका दिया,
जाने तुम्हे कोई धोका हुआ
इस प्यार में सच झूठ का,
तुम फैसला कर ना सके
हम बेवफा हरगीज़ ना थे,
पर हम वफा कर ना सके ||2||
ज़िंगाला ला हूं हूं, ज़िंगाला ला हूं हूं
ज़िंगाला ला हूं हूं, हुर्र हुर्र
Saturday, March 8, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment